मधेपुरा, अगस्त 19 -- कुमारखंड, निज संवाददा। बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने सोमवार को विभिन्न पार्टी के नेता, प्रखंड अध्यक्ष की मौजूदगी में मतदाता सूची से हटाए गए नाम की सूची कारण के साथ जारी करते हुए ब्लॉक परिसर में चिपका दिया है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल बूथों की संख्या 184 है । प्रखंड में 12,245 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया। उन्होंने बताया कि इसमें मृत मतदाताओं की संख्या 4049, स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 5799, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की संख्या 1611, अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या 738 है। उन्होंने बताया कि इस सूची को प्रखंड क्षेत्र के चार सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया गया है। ईआरओ जिला अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन कार्यालय, बूथ स्तर पर हटाए गए मतदाता सूची को चिपकाया गया है। मौके पर जदयू प्रखंड ...