बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र-125 के बीएलओ व सुपरवाइजर का एस.आई.आर. के संबंध में प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान डीएम ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्रों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करवाएं। मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित कराएं। सभी सुपरवाइजर अपने-अपने संबंधित बी.एल.ओ. के साथ नियमित बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण संबंधित कार्यों को गति प्रदान करें। बी.एल.ओ. कार्य नहीं कर रहे हैं तो ए.ई.आर.ओ. को तत्काल अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...