जहानाबाद, जून 30 -- विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जोरदार आगाज लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में जीविका दीदियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का जोरदार आगाज किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और हर मतदाता को सशक्त एवं जागरूक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती के लिहाज से एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। हर वैध वोटर को उसका अधिकार दिलाने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आम वोटरों को इस पुनरीक्षण के दौरान खुद भी मुश्तैदी से पूरी प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए। निर्व...