भभुआ, अक्टूबर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जिले के सभी नागरिकों से की अपील भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कैमूर जिला विधिक सेवा प्राधिकर ने मतदाता सूची से बाहर हुए व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता देने का निर्णय लिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के आदेश पर पारा लीगल वॉलेंटियर्स (पीएलभी) की तैनाती की गई है। यह कदम एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्स बनाम भारत निर्वाचन आयोग के मामले में पारित आदेश के बाद उठाया गया है। पीएलभी को सभी प्रखंडों और गांवों में तैनात किया गया है, ताकि वह ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर सकें और उन्हें अंतिम मतदाता सूची से बाहर किए जाने के विरुद्ध अपील दायर करने में सहायता कर सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार क...