मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन (बीवाईओ) ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के क्रम में लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाने पर बुधवार को चिंता व्यक्त की। संगठन के पदाधिकारियों ने इसे समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्गों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने का सुनियोजित प्रयास बताया। महासचिव फैसल बाबर ने कहा कि मतदान का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार है। चुनाव आयोग मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और न्यायसंगत बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...