रुद्रपुर, अगस्त 27 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म के ग्राम तिलियापुर के मजरा आनंदनगर के 1300 ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के बाद ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को देहरादून में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वन विभाग की ओर से पट्टे आवंटित कर बसाया गया था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। इससे वे मतदान से वंचित रह गए। उन्होंने गांव में विकास योजनाएं भी रुकने का अंदेशा जताया। मंत्री बहुगुणा ने मंगलवार को वन विभाग समेत संबंधित विभाग के सचिव व प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता की। ग्रामीणों ने अपनी समस्या संबंधित अफसरों के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया कि जिनके मकान भूमिधरी की जमीन में बने हैं, उनके नाम भी मत...