औरंगाबाद, अगस्त 14 -- बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया को लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताया है। गुरुवार को दानी बिगहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव औरंगाबाद आएंगे। दोनों नेता सासाराम-डेहरी मार्ग से होते हुए रमेश चौक पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह अंबा मुख्य चौक पर जनसभा होगी फिर देव, तेलहार...