महाराजगंज, दिसम्बर 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बैरवा बनकटवा के सैकड़ों ग्रामीण मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बुधवार को गांव की सड़क पर उतर आए। जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत के करीब 500 मतदाताओं का नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से हटा दिया गया है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत दर्जनों घरों के मतदाताओं का ऐसे नाम काट दिया कि अब उस घर में कोई मतदाता ही नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने मामले में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर पूरे मामले से अवगत कराया। बताया कि पंचायत निर्वाचन नामावली अंतिम मतदाता सूची में लगभग 500 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है। इसमें पूरी साजिश जिम्मेदारों द्वारा की गई है। गांव के कई ऐसे घर मौजूद हैं, जिनके पूरे परिवार का नाम मतदाता सू...