पटना, जुलाई 17 -- मतदाता सूची गहन परीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन ने एक बार फिर चुनाव आयोग और सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में इंडिया गठबंधन के साझा प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। मतदाता सूची से नाम काटकर लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित करने की साजिश है। तेजस्वी ने कहा कि तीन दिन पहले 35 लाख वोट हटाये जाने की खबरें सामने आईं। जब प्रक्रिया चल रही है तो इतनी संख्या में वोटर के नाम कटने की बातें कैसे आ गईं। बीएलओ पर दबाव बनाकर फर्जी दस्तखत के सहारे भाजपा के लोगों के माध्यम से मतदाताओं के नाम बिना उनकी जानकारी के फर्जी ढंग से अपलोड किये जा रहे हैं। यादव मतदाताओं के नाम काटे जा ...