बरेली, अगस्त 21 -- बरेली। समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी की अगुआई में मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसीएम प्रथम को दिया। सरताज ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की विधान सभाओं में मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों, यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति, बघेल आदि के नाम बड़ी संख्या में काटे जाने की लिखित शिकायत की थी। उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं।इससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जा रही है कि शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए, जिससे कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया न जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...