पटना, अक्टूबर 3 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर के बाद जारी अंतिम मतदाता सूची को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इन्हें चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने मतदाता सूची में बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम काटे जाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं का पलायन या मृत्यु बड़े पैमाने पर हुई नहीं है। मतदाता सूची में लिंगानुपात जनवरी, 2025 में 914 था जो कि अब कम होकर 892 हो गया है। वहीं, जिन लोगों के नाम काटे गए, उनकी सूची भी अबतक राजनीतिक दलों को नहीं दिए गए है। भट्टाचार्य ने शुक्रवार को विधायक आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भागलपुर के पीरपैंती के लोगों को अदाणी समूह को जमीन दिया जाना मंजूर नहीं है, इसे वापस लिया जाना चाहिए। स्थानीय लोग खफा है, बिहार में अदाणी ...