बांका, मई 12 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को बिहार के अपर सचिव-सह-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह बांका पहुंचे। उन्होंने चुनाव संबंधित तैयारियों का जायजा लिया तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार मौजूद थे। अपर सचिव ने निर्वाचन संबंधित कार्यो की जानकारी ली तथा जिले में मतदाता सूची से छूटे हुए मतदाताओं को सूची में जोड़ने की बात कही। डीएम के साथ अपर सचिव के द्वारा गत दो मई 2025 से प्रारंभ ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। अपर सचिव ने बताया कि एफएलसी कार्य ईसीआईएल द्वारा प्रतिनियुक्त इंजिनियरों द्वारा किया जा रहा ह...