फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। पुनरीक्षण और डुप्लीकेट अभियान में विलोपित वोटरों की यूआईडी नंबर विवरण का प्रकाशन कर दिया। अनंतिम प्रकाशन के साथ पंचायतों में आपत्तियां दर्ज होना शुरु हो गई है। आयोग ने वेबसाईट में भी लिस्ट जारी कर दी है। निर्वाचन विभाग की ओर से निस्तारण के साथ अंतिम प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है। जिले में आगामी 2026 पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव के करीब है। गांवों में चस्पा हुई लिस्ट ने चुनावी सरगर्मियों को हवा दे दी है। मतदाता सूची में शामिल और छटनी में हटाए गए नामो से बहस का मुद्दा बना है। वर्तमान प्रधान और दावेदार गायब नामों की तलाश और उन्हे बढ़ाने को लेकर आपत्तियां डालने में जुट गए है। निर्वाचन विभाग ने पुनरीक्षण, डुप्लीकेट की प्रक्रिया बाद अनंतिम सूची के साथ विलोपित मतदाताओं की सूची भी तहसीलो, ब्लॉ...