जहानाबाद, जुलाई 17 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में राजद के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी। इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर रहा है। सरकार द्वारा नियुक्त बीएलओ एनीमेशन फॉर्म का रिसीविंग भी मतदाताओं को नहीं दिया जा रहा है। मतदाता का फॉर्म अपलोड किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है इसकी क्या गारंटी है जब मतदाताओं के पास फार्म जमा करने का कोई रिसीविंग नहीं है तो वह कहीं अपील भी नहीं कर सकते हैं। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची से गरीबों का नाम हटाने की साजिश कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन त...