औरंगाबाद, जुलाई 23 -- गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची जा रही है। उक्त बातें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और मतदाता बचाओ अभियान के औरंगाबाद संयोजक मो. मुज्जफर हुसैन राही ने जिला परिसदन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारों पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटना चाहती है। वशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर राज्य की जनता के मूल अधिकार को छीनना चाहती है। राजद इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। अगर एक भी सही मतदाता का नाम कटेगा तो सड़क से लेकर सदन तक जाम कर दिया जाएगा। औरंगाबाद जिले के चार विधानसभा का दौरा किया गया लेकिन कहीं भी पावती रसीद नहीं मिली है। किसी से कोई हस्ताक्षर नहीं लिया गया है। बीएलओ पर दबाव देकर फॉर्म भरकर रख लिया गया है। निर्वाचन आयोग भाजपा का आयोग बनकर काम कर रही है। जो अंतिम पंक...