देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रकार पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो गया है। एसआईआर पूर्ण होने के बाद जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 लाख 14 हजार 822 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटेंगे। इनमें मृतक, अनट्रेकेबल, परमानेंटली शिफ्टेड व ऑलरेडी इनरोल्ड सहित अन्य प्रकार के मतदाता शामिल हैं। नाम काटने वालों में सर्वाधिक स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट होने वाले मतदाताओं की संख्या है। निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो विधानसभा वार नाम कटने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 4 लाख 14 हजार 822 है। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 45 हजार 389, सदर में 88 हजार 433, पथरदेवा में 49 हजार 633, रामपुर कारखाना में 57 हजार 321, भाटपाररानी में 49 हजार 219, सलेमपुर में 70...