सिद्धार्थ, जनवरी 4 -- उस्का बाजार। जनपद के जोगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत रीवा नानकार में आगामी पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में अपात्र मतदाताओं की भरमार है। यह आरोप ग्रामपंचायत के अखिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, शेषमणि, तमई आदि ने लगाया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अपात्रों का नाम हटाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि रीवा नानकार गांव की मतदाता सूची में 38 मतदाता का नाम दो-दो ग्रामपंचायत में है। 35 शादी शुदा महिलाएं और 17 मृतक हैं। बीएलओ की ओर से इनका नाम नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी संबंधी आपत्ति दाखिल कर पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची से दो स्थानों, मृतक, शादीशुदा मतदाताओं का नाम हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...