प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। सर्किट हाउस में सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एसआईआर के पश्चात मैपिंग पर विशेष ध्यान दें। मतदान केंद्र सही जगह पर हैं या नहीं, किस मतदाता का फार्म वापस आया है, कौन किस जगह शिफ्ट हुआ है समेत अन्य विषयों पर कार्यकर्ताओं को सघन निगरानी करने की जरूरत है। मतदाता सूची सही होगी तो 2027 में विजय सुनिश्चित होगी। डीप्टी सीएम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को बधाई देते हुए कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी संगठन के शीर्ष पद पर पहुंच सकता है, ये सिर्फ भाजपा में ही संभव है। उन्होंने कहा कि नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का संगठन में लंबा अनुभव है और वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। भ...