गोपालगंज, जुलाई 15 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के विदेशी टोला गांव में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह ने की। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय होकर घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। सभी को जागरूक कर जरूरी फॉर्म भरवाए जाएं और बीएलओ से समन्वय कर उन्हें समय पर जमा कराया जाए। बैठक मेंभाजपा प्रखंड प्रभारी मनीष गुप्ता, मंडल महामंत्री अमन शर्मा, विजय सिंह, बिरेश सिंह, अंशु सिंह, राजेश बरवानल, आश नारायण गिरी, विशुन प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...