बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- रहुई, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक हुई। बीडीओ धर्मराज कुमार ने बीएलओ और जनप्रतिनिधियों को कहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में न छूटे, यह सुनिश्चित करें। बीएलओ घर-घर जाकर प्री-प्रिंटेड फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। जिसे भरकर मतदाताओं को वापस जमा करना होगा। उन्होंने बीएलओ को प्रतिदिन ऑनलाइन डाटा अपलोड करने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...