गंगापार, अगस्त 20 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची संशोधन व त्रिस्तरीय पंचायत में भाजपा की गांव स्तर पर भूमिका को लेकर भाजपाइयों की एक बैठक भाजपा मांडा मंडल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता की अध्यक्षता में भारतगंज कस्बे के कनक गेस्ट हाउस में बुधवार को संपन्न हुई। भाजपा मांडा मंडल द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कामकाजी बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सिरसा प्रभारी अमरेश तिवारी ने मौजूद पदाधिकारियों, संकुल प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के अभी से मनोयोग पूर्वक मतदाता सूची तैयार कराने में लगने की सलाह दी। बैठक में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पप्पू, पूर्व जिलामंत्री मांडवी शरण द्विवेदी, रामसुख कुशवाहा, जीत नारायण श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री रामबली मौर्य, मंडल महामंत्री अमरेश चंद्र मिश्रा पप्पू, रंजीत सोनी, राजेंद्...