कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- महेवाघाट, हिन्दुस्तान संवाद मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी लेकर सत्यापन कर रहे हैं। इस दौरान मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करते हुए संबंधित प्रपत्र दिया। एसडीएम एसपी वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और समावेशी बनाया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर सूची के संशोधन से जुड़ा काम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी लगातार रोजाना मॉनीटरिंग की जा रही है। लापरवाही करने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के सभी नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है। सोमवार को बूथ संख्या 312 मे...