कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना तथा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराना रहा। बैठक में मतदाता सूची में चिन्हित अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मृत एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम का विलोपन केवल विहित प्रक्रिया के तहत ही किया जाए। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में बताया गया कि मृत मतदाता का नाम केवल वैध मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर ही मतदाता सूची से हटाया जाएगा। जिन मामलों में मृत्यु प्रमाण पत्र...