औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- दाउदनगर के प्रखंड कार्यालय सभागार में बूथ लेवल ऑफिसरों को मतदाता सूची से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने का कार्य बीडीओ मो. जफर इमाम, शिक्षक कुमार धर्मेंद्र, रेयाजुल हक और राजेंद्र कुमार ने किया। प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची शुद्धिकरण से जुड़ी जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि किसी मतदाता के नाम, जन्मतिथि या अन्य विवरण में त्रुटि है, तो उसका सुधार बीएलओ एप के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूची में फोटो स्पष्ट नहीं होने की स्थिति में उसके सुधार की प्रक्रिया भी समझाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...