एटा, जनवरी 14 -- अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को तहसील सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की अब तक मैपिंग नहीं हो पाई है, उनके विरुद्ध नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं को अपने वैध दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा संतुष्टि की स्थिति में ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मतदाताओं को स्पष्ट रूप से अवगत कराएं कि निर्धारित तिथि पर दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में उनके नाम मतदाता सूची से संबंधित कार्रवाई की जा सकत...