मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने अपने-अपने विस क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें सभी ईआरओ व एईआरओ ने अपने से संबंधित विस क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। साथ ही प्रतिनिधियों से जरूरी सुझाव भी लिया। पदाधिकारियों ने छूटे हुए मतदाताओं की जानकारी देते हुए उनका फार्म भरवाने व जमा करने में सहयोग का अनुरोध किया। इसके लिए राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को भी सक्रिय करने को कहा गया। कहा गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रत्येक विस में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ सक्रिय है। इसलिए किसी से भी सहयोग लिया जा स...