मुंगेर, जून 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में वैसे मतदान केंद्र, जहां 1200 से अधिक मतदाता है, उन मतदान केंद्रो का तर्कसंगत करना, वैसे पोलिंग स्टेशन लोकेशन, जहां एक से अधिक मतदान केंद्र हैं, वहां मतदाताओं की संख्या को पुर्नगठन करना या आवश्यक पड़ने पर मतदान केंद्र को मर्ज करना एवं जर्जर मतदान केंद्र का भवन परिवर्तन पर चर्चा किया गया। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाना है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्...