बोकारो, जून 12 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा अंचल कार्यालय में बुधवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में चंद्रपुरा के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए की गई। बैठक में मतदान केन्द्र संख्या 168 में कुल 1434 मतदाता होने तथा नजदीक में कोई मतदान केन्द्र नहीं रहने के कारण एक नये मतदान केन्द्र बनाने हेतु मतदान क्षेत्र का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए संबंधित बीएलओ व पर्यवेक्षक को निदेशित किया गया। जिस मतदान केन्द्र के मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है वैसे मतदान केन्द्र के बीएलओ को नजदीकी मतदान केन्द्र में प्रपत्र 8 के माध्यम से स्थानांतरित अथवा मृत मतदाताओं को नियमानुसार प्रपत्र 7 भरकर विलोपित करने का निदेश दिया गया। जर्जर ...