बलिया, नवम्बर 8 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें एक जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के विघटन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर चार दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने दलों के विधानसभावार बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदेय स्थलों के सत्यापन, पुनर्निधारण एवं विभाजन की कार्यवाही की जानकारी दी गई। जिले में वर्तमान में 2607 मतदेय स्थल हैं, जो सम्भाजन के बाद 2847 हो जाएंगे, अर्थात 240 नये मतदेय स्थल बढ़ेंगे। ड...