भागलपुर, जुलाई 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल की एक विशेष टीम पटना से अररिया पहुंची और फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हो रही अनियमितताओं की पड़ताल की। राजद टीम में वरीय नेता डॉ. एसएम हुसैन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल एवं युवा नेता किंग यादव ने फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत का भ्रमण किया और आम लोगों से मिलकर पुनरीक्षण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर पर बीएलओ आए ही नहीं, फिर भी उनके नाम से फॉर्म भर दिए गए हैं। बिना दस्तावेज, बिना मोबाइल नंबर और बिना हस्ताक्षर के ही फॉर्म ऑनलाइन भर दिए जा रहे हैं। कई मामलों में किसी भी प्रकार का वैध प्रमाण पत्र या दस्तावेज अपलोड नहीं किया गय...