सहरसा, जून 29 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को क्षेत्र के बीएलओं की विशेष बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बीडीओ कि अध्यक्षता में सम्पन्न हूई।आयोजित विशेष बैठक में उपस्थित बीएलओ को बीडीओ अमित आनंद ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्रों में एकत्रित करेंगे। इसी आधार पर एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा। जबकि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। बीडीओ अमित आनंद ने बताया की गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड जाय।जिससे सभी अपन...