मधेपुरा, जून 30 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ पंकज घोष ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनैतिक दलों के नेताओं से बीएलओ को सहयोग करने को लेकर बैठक की। जिसमें राजनीतिक दल के नेताओं से सहयोग की अपील की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। सबसे पहले एसडीएम पंकज घोष ने बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उसके बाद प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चुनाव का नया निर्देश आया है, जिसमें मतदाताओं का नये सिरे से भौतिक सत्यापन कार्य होना है। इसके लिए मतदाता स्तर के पदाधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक घर जाकर पहले से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म (दो प्रतियों में) वितरित करेंगे और उन्हें भरन...