मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को भाजपा प्रायोजित तुगलकी फरमान बताते हुए संयुक्त सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने इसका हर हाल में विरोध करने का निर्णय लिया। गुरूवार को बेलन बाजार में आयोजित संयुक्त सर्वदलीय प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग तुगलकी फरमान वापस ले अन्यथा सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या इतने कम समय में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कैसे संपन्न हो पाएगा और फर्जी वोटरो की पहचान हो पाएगी। भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर मतदाताओं के बीच बेचैनी पैदा कर दी है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य समाज के दलित शोषित, अल्पसंख्यक वंचित एवं दबे कुचले लोगों के मताधिकार को छीनने की गहरी साजि...