लातेहार, दिसम्बर 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी, लातेहार जिला कार्यालय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा नेता राजीव रंजन पांडे ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए युवाओं के नाम जोड़े जाएंगे तथा नाम, पता या फोटो से संबंधित त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची का समय-समय पर शुद्धिकरण अनिवार्य है। यदि मतदाता सूची ही त्रुटिपूर्ण होगी तो निष्पक्ष और...