लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी वर्ष 2025 के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (टब्) के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कक्ष से आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में 1 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले दवा दावा एवं आपत्ति फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में एक-एक विशेष काउंटर स्थापित किया जाए, जहां मतदाता अपने दावे अथवा आपत्तियों से संबंधित फॉर्म जमा कर सकें। इन फॉर्मों का यथाशीघ्र निराकर...