चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जहां चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चक्रधरपुर अंचल स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदान केंद्रों के फेंसिंग, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष विमर्श की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया। आने वाले दिनों में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में 2003 के मतदाता सूची के मत...