गोपालगंज, जुलाई 4 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पंचदेवरी प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फॉर्म वितरण, डिजिटाइजेशन और प्रपत्र संकलन में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तकनीकी दक्षता की कमी पर बीडीओ, सीओ और बीसीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टेक्नो-फ्रेंडली कर्मियों की तैनाती और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ को सौ फीसदी गणना प्रपत्र वितरण तथा प्रत्येक बीएलओ द्वारा 20 प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हर घर पहुंचे गणना प्रपत्र, हर हाथ बने सहयोगी की भावना से कार्य किया जाए। उन्होंने स्थानीय जीविका दीदियों और ग्रामीणों से संवाद...