जमुई, जुलाई 1 -- बरहट । निज संवाददाता निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने सोमवार से प्रखंड के सभी कर्मचारियों के साथ कार्य की समीक्षा किया । जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्त्रम की प्रगति की समीक्षा करना और उसकी दिशा को स्पष्ट करना था। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने और अपात्र व्यक्तियों को सूची से हटाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह अभियान 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। अभियान को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें दस्तावेज सत्यापन ...