सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- परिहार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने की। इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, डीआरडीए के निदेशक राजेश भूषण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने समीक्षा के क्रम में गणना प्रपत्रों (फॉर्म्स) के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंध...