छपरा, जुलाई 8 -- छपरा, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ राजद गठबंधन ने सारण समेत पूरे बिहार में चक्का जाम करने का आह्वान किया है। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद समेत महागठबंधन के सभी दलों को सड़क पर उतरकर विरोध जताने के लिए महागठबंधन की ओर से संयुक्त निर्देश जारी किया गया है। हालांकि चक्का जाम कार्यक्रम से एंबुलेंस, दूध, व दवा आपूर्ति वाहनों को मुक्त रखा गया है, ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों, बच्चों के ऊपर असर न पड़े। मालूम हो कि जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में संपूर्ण चक्का जाम रहेगा। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग केंद्र की एनडीए सरकार के इशारे पर गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आम लोगों से ग्यारह दस्तावेजों की मांग कर रहा है। वह सीम...