मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 का कार्य तीव्र गति से जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह कार्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन मॉनिटरिंग के साथ संचालित हो रहा है। डीएम ने जिले के सभी मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि, यह कार्य जनहित में आवश्यक है। इसके अंतर्गत हर पंचायत, नगर निकाय वार्ड और अनुमंडल स्तर पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाता आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, मतदाता नाम जोड़ने या संशोधन के लिये दो माध्यम उपलब्ध हैं: 1. मतदाता स्वयं मोबाइल से निर्धारित पोर्टल पर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। 2. बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर ...