पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित अवधि में कराना सुनिश्चित करें। इसके मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत शनिवार को पूर्णिया जिला के सभी प्रखंडों में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। पूर्णिया जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को दो पाली में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। पूर्णिया जिले में 2213 बीएलओ हैं। सोमवार से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो जायेगा। इधर, जिला निर्वाचन पदाधि...