नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची विवाद के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और निर्वाचन आयोग के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी मुख्य चुनाव आयुक्त को सीधे निशाने पर लेकर आरोप लगा रहे हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मचे इस पूरे सियासी घमासान में कांग्रेस इसके राजनीतिक नफा-नुकसान का भी आकलन कर रही है। राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि राहुल गांधी जिस अंदाज में निर्वाचन आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, उससे आयोग की साख पर असर पड़ा है। आम लोगों के मन में आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठे हैं, पर इस पूरी कवायद से विपक्ष को कोई राजनीतिक फायदा मिलने की उम्मीद कम है। इसके उलट विपक्षी दल खासकर कांग्रेस की चुनौती बढ़ सकती है। वहीं, राहुल गांधी के करीबी लोगों का मानना ह...