लातेहार, दिसम्बर 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड में सोमवार को सभी बूथ लेवल अधिकारियों को 2003 की मतदाता सूची को वर्ष 2024 की अद्यतन मतदाता सूची से मैपिंग कराने को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिला से आए ट्रेनर तनवीर आलम एवं बीडीओ सोमा उरांव ने बूथवार मतदाता सूची के मिलान,अपडेशन, डुप्लीकेट एन्ट्री की पहचान तथा नए मतदाताओं के समावेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया आगामी चुनावों को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण है,ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध,पारदर्शी और त्रुटिरहित हो सके। प्रशिक्षण में बीएलओ को तकनीकी पहलुओं सहित फॉर्म-6, 7 और 8 के उपयोग, फील्ड विजिट तथा रिपोर्टिंग के मानकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सभी 85 बीएलओ एवं 8 सुपरवाइजर से सम...