भभुआ, सितम्बर 30 -- वोटरों ने हिन्दुस्तान अखबार से बातचीत के दौरान खुलकर रखी अपनी बात वोटरों ने कहा, किसी भी चुनाव में एक ही मतदाता दो जगहों पर करते थे मतदान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन किए जाने के बाद कैमूर के वोटरों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान वोटरों ने खुलकर अपनी बात रखी। मतदाता सुनील कुमार सिंह, महेन्द्र उपाध्याय, अनिल बिन्द, दिनानाथ बैठा, बगेदु गोंड व सत्येंद्र साह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में संशोधन कर बहुत अच्छा काम किया है। उक्त लोगों ने बताया कि मतदाता सूची में कुछ ऐसे लोगों का भी नाम दर्ज था जिनकी मृत्यु काफी दिनों पहले हो चुकी है। कुछ ऐसे लोगों का नाम भी...