मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने की। बैठक में ट्रेनर विजय कुमार ने बीएलओ से कहा कि वोट लिस्ट में नाम और जन्मतिथि में सुधार के लिए वे अपने क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करें। किसी के पहचान पत्र में गैर मानव का फोटो, फोटो चेकलिस्ट के माध्यम से उसके नाम का सही जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची में अंकित नाम, पति या पिता के नाम मे अंतर, लिंग में सुधार मतदाता सूची से संबंधित अन्य बातों की जानकारी देते हुए प्रपत्र आठ भरकर सुधार कराने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची से संबंधित कार्य एक जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, कृषि समन्वयक सुमन सौर...