अररिया, दिसम्बर 26 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में गुरुवार को सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ट्रेनर विजय कुमार ने सभी बीएलओ से कहा की वे अपने -अपने क्षेत्र में वोटर को जागरूक कर जिसके नाम, पता,जन्म तिथि में त्रुटि हो उसको सुधारना सुनिश्चित करेंगे। किसी के पहचान पत्र में गैर मानव का फोटो, फोटो धुंधलापन चेकलिस्ट के माध्यम से उसके नाम का सही जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची में जिसके पति या पिता के नाम मे अंतर, लिंग में सुधार मतदाता सूची से संबंधित अन्य बातों को बारी -बारी से जानकारी दिए गए और प्रपत्र आठ में भरकर संशोधन कराने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची से संबंधित एक जनवरी तक कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया गय...