कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2026 की आधार पर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न चरणों में कार्य संपादित किया जाएगा। इसमें गणना अवधि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसम्बर तथा दावे व आपत्तियों प्रस्तुत करने की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक है। इसके अलावा दावे, आपत्तियों का निस्तारण व अंतिम तैयारी 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक और अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को होगा। उन्होंनें बताया कि पात्र नागरिक जिनकी...