उरई, नवम्बर 21 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर वितरित किए गए गणना प्रपत्र के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की स्थिति की जानकारी ली। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं, उनके फॉर्म समय से वापस जमा कराना सुनिश्चित करें तथा प्राप्त सभी प्रपत्रों को शीघ्र डिजिटाइज किया जाए। सभी पात्र मतदाता अपने बीएलओ को अनिवार्य रूप से प्रपत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो तथा किसी भी अपात्र, मृत, डुप्लीकेट या शिफ्टेड मतदाता का नाम सूची में न रहे। साथ ही ...