ललितपुर, नवम्बर 22 -- ललितपुर। जिले के लगभग एक हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में इन दिनों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसका मुख्य कारण अध्यापकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य कराना है। जिले के प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है। यह कार्य चार नवंबर से 5 दिसंबर तक सुबह से शाम तक चलेगा। शिक्षकों को इस कार्य में लगा दिये जाने से विद्यालयों में शिक्षण कार्य पटरी से उतर गया है। सभी अध्यापकों को नौ दिसंबर तक फाइनल यानी अंतिम मतदाता सूची जमा करनी है। इससे शिक्षा की स्थिति और भी गंभीर इसलिए हो गई है, क्योंकि जिले की कई महिला शिक्षिकाएं चाइल्ड केयर लीव पर हैं। ऐसे में विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या आधी रह गई है और शेष शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। शिक्षकों का कहना है...